Maharashtra Shivsena Senior leader Sanjay Raut on Wednesday claimed that former Prime Minister Indira Gandhi used to come to meet yesteryear don Karim Lala in Mumbai.Raut said gangsters like Dawood Ibrahim, Chhota Shakeel and Sharad Shetty used to have control over the metropolis and adjoining areas. The political battle for the February 8 Delhi elections has reached a feverish pitch. Delhi Deputy Chief Minister and AAP leader Manish Sisodia will file his nomination today from the Patparganj assembly segment. The BJP's central election committee is likely to meet on today to finalise the party's candidates.
शिवसेना सांसद और मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत का अंडरवर्ल्ड पर बड़ा खुलासा, संजय राउत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मुलाकात करने मुंबई आती थीं. राउत ने कहा कि एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी मुंबई के पुलिस कमिश्नर तय किया करते थे. इतना ही नहीं, वो यह भी तय करते थे कि सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज एक्शन का दिन है. पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं उम्मीदवारों के चयन को लेकर बीजेपी करेगी बैठक, तो कांग्रेस आज उम्मीदवारों के नाम का कर सकती है ऐलान
#LatestNews #JammuKashmir #DavinderSingh #DelhiAssemblyElection